IPL 2018 : Harmanpreet Kaur Takes Stunning CATCH of Smriti Mandhana | वनइंडिया हिंदी

2018-05-22 1

Harmanpreet Kaur takes Stunning CATCH of Smriti Mandhana. Smriti mandhana, Trailbrazers captain failed to score a big in this historical match. Mandhana wanted to hit towards mid-on on full length delivery of Ellyse Perry. Harmanpreet kaur took a stunning catch on mid-on. Smriti Mandhana scored 14 runs off 9 balls.

आईपीएल के तर्ज पर वानखेड़े स्टेडियम में महिला टी-20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. ये एक प्रदर्शनी मैच में है जहां दो टीमें सुपरनोवा और ट्रेलब्रेजर्स आपस में भिड रही हैं. पहले बल्लेबाजी कर रही ट्रेलब्रेजरर्स की कप्तान स्मृति मंधाना महज 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी. सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना का एक शानदार कैच लपका. एलिस पेरी की एक फुल लेंथ बॉल को स्मृति मंधाना मिड ओन पर चौका जड़ना चाहती थी. लेकिन, हरमनप्रीत कौर ने सभी को चौंकाते हुए पलट के ये कैच लपका. आपको बता दें, हरमनप्रीत कौर एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ बेहतरीन फिल्डर भी है. मंधाना ने अपने 14 रन की इस पारी में 9 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़े.